अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे से बहस, वोटिंग शाम 6 के बाद

0

(AU)

केंद्र की मोदी सरकार करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में शुक्रवार को पहली बार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 7 घंटे चर्चा तक चलेगी। शाम 6 बजे के बाद प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। हालांकि संसद में इस जंग में सरकार की जीत तय है। संख्याबल के आधार पर पहले से ही मजबूत राजग सरकार को अन्नाद्रमुक का समर्थन मिलने और बीजेडी-टीआरएस के मतदान से दूर रहने के फैसले से शक्ति परीक्षण का सस्पेंस खत्म हो गया है। अब विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर बहस के जरिये सरकार को घेरकर दमखम दिखाएगा।

सरकार की जीत तय, लेकिन वार-पलटवार पर रहेंगी निगाहें

विपक्ष को उम्मीद थी कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत होने से पहले थोड़ा समय लेगी। इससे उसे हमला करने का पूरा मौका मिलेगा, लेकिन सरकार जनता के बीच ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती कि वह शक्ति परीक्षण से बच रही है। लिहाजा, अविश्वास प्रस्ताव पेश होते ही चर्चा और वोटिंग का समय निर्धारित कर दिया गया। विपक्ष का मानना है कि सदन की कार्यवाही के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलने से पूरे देश की नजरें उस पर टिकेंगी। विपक्ष को मनोवैज्ञानिक रूप से इसका फायदा मिलेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com