(AU)
खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऐलान के बाद अब सरकार इसे भुनाने में जुट गई है। सरकार ने एमएसपी समेत कृषि कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर गांवों और किसानों तक पहुंचाने के लिए मल्टीमीडिया अभियान चलाने की भी योजना बनाई है। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसके प्रचार का जिम्मा संभालते हुए खास किसान रैलियों को संबोधित करने की योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत 11 जुलाई को पंजाब के मुक्तसर में कृषि कल्याण रैली से होगी। मोदी इन रैलियों में रबी फसलों पर भी एमएसपी का ऐलान कर सकते हैं।
सरकार ने इसके लिए एक इंटीग्रेटेड हाई डेसिबल मल्टीमीडिया कैंपेन चलाने की योजना बनाई है। पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में होने वाली ‘कृषि कल्याण रैली’ से इसका आगाज होगा। वैसे भी खेती खलिहानों के लिहाज से पंजाब और पंजाब के किसान पूरे देश में अपना स्थान रखते है। मुक्तसर भी कृषि किसान आंदोलन का मुख्य केन्द्र रहा है। इस रैली को एनडीए के सहयोगी अकाली दल ने धन्यवाद रैली के तौर पर आयोजित किया है। रैली में पंजाब, हरियाणा के 1 लाख से ज्यादा किसानों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।