अटकलों पर विराम, महबूबा से मिले 21 पीडीपी विधायक

0

(DJ)

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रविवार उस समय राहत मिली जब बागी सुरों के बीच 21 विधायकों ने उनसे मुलाकात की। बैठक में पांच बागी विधायक नदारद रहे। महबूबा ने जल्द पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाने का फैसला किया है।18 जून को सरकार के गिरने के बाद पीडीपी में कई विधायकों और नेताओं ने महबूबा के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें अक्षम मुख्यमंत्री करार दिया। पीडीपी में लगातार उठ रहे विरोध के स्वरों के बीच विभाजन की अटकलें जोर पकड़ने लगीं।कहा जाने लगा कि पीडीपी के कई नेता और विधायक किसी भी समय महबूबा को अध्यक्ष पद से हटा अन्य को नया अध्यक्ष बनाने के साथ ही भाजपा या किसी अन्य दल के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन कर सकते हैं।

महबूबा ने पूरे प्रकरण और अटकलों पर चुप्पी साधे रखी और नई दिल्ली में अपने निजी कार्याें में व्यस्त रही। वह गत शाम को ही नई दिल्ली से लौटी हैं। उसके बाद से पार्टी के विधायक लगातार उनसे मिल रहे हैं। गत रोज भी कुछ विधायक उनसे मिले थे और रविवार को भी। पीडीपी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन में कोई विभाजन या बगावत की बात नहीं हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com