शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिलीं रक्षा मंत्री

0

(AU)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद औरंगजेब के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने शहीद के पिता पूर्व सैनिक मुहम्मद हनीफ से कहा कि पूरी सेना, पूरा देश आप के साथ है। औरंगजेब आप का बेटा नहीं पूरे देश का बेटा है। रक्षा मंत्री ने शहीद के परिजनों का हौसला बढ़ाया। परिवार से मिलकर उन्‍होंने कहा, ‘यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है।’ शहीद औरंगजेब के परिवार के बीच वे काफी देर तक रुकीं और परिवार के लोगों से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने यहां पर कुछ समय बिताया है और यहां से एक संदेश लेकर वापस लौट रही हूं। यहां पर एक परिवार है एक शहीद है जो पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com