(DJ)
गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने वाली पीएमएसवाई की सड़कों का जाल बिछेगा, जिससे देश के बाकी बचे गांवों तक पक्की सड़कें पहुंच जाएंगी। चालू वित्त वर्ष में 20 हजार गांवों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए कुल 61 हजार किमी लंबाई की ग्रामीण सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें कुल 12 हजार किमी लंबाई की ग्रीन टेक्नोलॉजी वाली सड़कें निर्मित की जाएंगी।
राजग सरकार की प्राथमिकताओं में गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना शुमार है। इसके तहत सरकार ने हर साल इस मद में बजट आवंटन को बढ़ाया है। बीते वित्त वर्ष 2017-18 में लगभग 49 हजार किमी लंबाई की सड़कें बनाई गईं। इसमें साढ़े छह हजार किमी की सड़कें ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। सड़कों के निर्माण की रफ्तार भी प्रतिदिन बढ़ाकर 133 किमी कर दिया गया है। जबकि रोजाना 32 गांवों पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। इससे कुल साढे़ 11 हजार किमी लंबाई की सड़कें बनाई गईं।