रक्षामंत्री ने संघर्ष विराम तोड़ने पर सख्त कारवाई की पाक को दी चेतावनी

0

(DJ)

सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने की सख्त चेतावनी दी है। रक्षामंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय के कहने पर रमजान के लिए संघर्ष विराम का फैसला लिया गया है। मगर सीमा पार से इस दौरान उकसावे की कोई हरकत हुई तो भारत उसका मुहंतोड़ जवाब देगा। एनडीए सरकार के चार साल के दौरान रक्षा मंत्रालय की उपलब्धियों पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय सेना को सीमा पार से उकसावे वाली किसी भी फायरिंग का तगड़ा जवाब देने का अधिकार है और उन्हें ऐसा निर्देश भी है। रमजान के मद्देनजर संघर्ष विराम का फैसला लेने पर सेना की राय ली गई थी या नहीं?

रक्षामंत्री ने कहा कि बेशक सेना से मशविरा किया गया था और उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा हुई थी। यह भारत सरकार का फैसला है। रमजान की वजह से संघर्ष विराम के भारत के फैसले के बावजूद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग किये जाने के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि सीमा पर किसी उकसावे वाली कार्रवाई का तगड़ा जवाब दिये बिना नहीं छोड़ेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com