गोल्ड खरीदना फिर हुआ महंगा

0

(DJ)

लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। सोमवार को बेहतर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते सोने की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 31650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई है। हालांकि, चांदी बिकवाली के दबाव के कारण 50 रुपये कमजोर होकर 40450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

व्यापारियों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेत के अलावा सोने के मौजूदा भाव पर घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से खरीदारी देखने को मिली है। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला है।

वैश्विक स्तर पर लंदन के बाजार में सोना बढ़त के साथ 1293 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ कीमतें क्रमश: 31650 रुपये और 31500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते तीन सत्रों में सोने की कीमतों में 490 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। गिन्नी की कीमतें हांलाकि 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com