(AU)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने योग गुरू बाबा रामदेव से दिल्ली के फार्म हाउस में मुलाकात की। बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत हुई इस मुलाकात के मौके पर अमित शाह ने बाबा रामदेव से पार्टी को समर्थन देने की अपील की। वहीं बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा ‘केंद्र सरकार ने आर्थिक दिशा में सुधार के लिए काफी काम किया है। पीएम मोदी ने देश को ऐसे समय में रास्ता दिखाया जब हम सब संकट की घड़ी में थे। पीएम ने चार सालों में बहुत से काम किये हैं, उनकी उज्जवला योजना से महिलाओं को बहुत खुशी हुई है।’
आपको बता दें कि बीजेपी महासंपर्क अभियान के तहत अमित शाह देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे। वहीं बीजेपी के 4 हजार वरिष्ठ कार्यकर्ता एक लाख से ज्यादा प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात करेंगें। शाह ने इस अभियान की शुरुआत 29 मई को की थी।अपने महाअभियान के जरिये अमित शाह ने गुरुग्राम में पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से भी शाह ने पार्टी के लिए समर्थन मांगा था।