(AU)
विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के ताजा निर्देश से बैंककर्मी परेशान हैं। दरअसल यूआईडीएआई ने सरकारी और निजी सभी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को रोजाना 16 ‘आधार’ पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। इसके निर्देश पर बैंकों ने अपने कर्मचारियों को तय संख्या में आधार बनाने का फरमान सुनाते हुए कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी।
यूआईडीएआई ने आधार पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने के अलावा बैंक शाखाओं को वित्तीय जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है। इस पर बैंक मुख्यालयों ने सभी शाखाओं को निर्देश दिया है, जिसमें लक्ष्य पूरा न कर पाने की स्थिति में कर्मचारियों से जुर्माने के तौर पर वेतन कटौती करने की हिदायत दी गई है। बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने यूआईडीएआई के निर्देश को आधार बना कर लक्ष्य प्राप्त न करने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फरमान सुना दिया।
गौरतलब है कि यूआईडीएआई ने पंजीकरण के दौरान अवैध वसूली की शिकायत के बाद निजी आधार केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बैंक और डाकघरों में आधार केंद्र खोले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बैंकों द्वारा आधार केंद्र खोलने में देरी के कारण प्राधिकरण ने ये निर्देश दिए हैं।