मुंबई में जारी है 500 और 1000 के पुराने नोट की अदला-बदली

0

(AU)

नोटबंदी को डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद पुराने नोटों की अदला-बदली अभी तक जारी है। ठाणे पुलिस ने चलन से बाहर हुए ऐसे ही 500 और 1000 के 98 लाख रुपये के नोट जब्त किए है। नोट की अदला-बदली के मामले में पुलिस ने मुंबई उपनगर के चेम्बूर निवासी व्यवसायी प्रितेश मनसुख छाड़वा को गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे क्राइम ब्रांच के एपीआई अविराज कुराडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक व्यक्ति पुराने नोटों की अदला-बदली के लिए मुंब्रा स्थित एक शो रूम में आ रहा है। इसके बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में एपीआई एसबी चौधरी की टीम ने जाल बिछाया। पुलिस को शोरूम की तरफ जाते हुए ब्राउन रंग की एक होंडा सिटी कार दिखाई दी।

पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार की डिक्की में आम के बक्से में रखे हुए 500 और 1000 के 98 लाख मूल्य के नोट मिले। पुलिस ने कार सहित नोटों को जब्त कर लिया और कार चला रहे प्रितेश मनसुख छाड़वा को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com