जयराम कैबिनेट के 30 बड़े निर्णयः कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

0

(AU)

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार स्वावलंबन योजना-2018 शुरू करेगी। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ता ऋण दिया जाएगा। वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस योजना में 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को विभिन्न तरह से लाभान्वित किया जाएगा।

स्वावलंबी योजना के मुताबिक उद्योगों में 40 लाख तक के निवेश पर संयंत्र और मशीनरी के निवेश पर 25 फीसदी पूंजी उपदान दिया जाएगा। युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निवेश पर 30 फीसदी उपदान मिलेगा।इसी तरह से 40 लाख के ऋण पर 3 वर्ष के लिए 5 फीसदी ब्याज उपदान, सरकारी भूमि का 1 फीसदी की दर पर पट्टा मिलेगा। पट्टे पर भूमि देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।युवा अगर किसी निजी भूमि खरीदना चाहता है तो स्टांप ड्यूटी को वर्तमान 6 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी की दर से दय होगी। सरकार इसी सप्ताह इसकी गाइडलाइंस जारी कर देगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com