जेवराती मांग से फिर 32 हजारी हुआ सोना

0

(Hindustan)

वैश्विक बाजार में पीली धातु में रही तेजी और स्थानीय जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 120 रुपये की तेजी के साथ 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निमार्ताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 300 रुपये महंगी होकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी का दाम 120 रुपये की तेजी के साथ क्रमशः 32,000 रुपये 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। औद्योगिक उठाव बढ़ने और सिक्का निमार्ताओं की मांग आने से चांदी 300 रुपये की बढ़त के साथ 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में भी तेजी रही और यह 180 रुपये महंगी होकर 40,480 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार रुपये और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बंद हुए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com