मायावती बोलीं- कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया

0

(AU)

कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे होने वाले बहुमत परीक्षण के पहले विधायकों की संख्या बल का आंकड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। उधर, सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली कांग्रेस-जेडीएस की याचिका को खारिज कर दिया है।अब यह तय हो चुका है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया के नेतृत्व में ही बहुमत परीक्षण कराया जाएगा। वहीं, ऐहतिहात के तौर पर बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कर्नाटक में सोमवार को शपथ ले सकते हैं एचडी कुमारस्वामी। मायावती ने कहा कि- कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है। मायावती बोलीं- भारतीय जनता पार्टी देश के हर राज्य पर कब्जा करना चाहती है। कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com