वाराणसी: निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 20 की मौत, जांच के आदेश

0

(Hindustan)

कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार शाम 5: 40 बजे के आसपास गिर पड़ा। इसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार 20 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। एक महिला समेत पांच शव निकाले गए हैं। पुल की शटरिंग के लिए बने वजनी पिलर के नीचे रोडवेज बस, बोलेरो समेत कई दोपहिया वाहन दब गये। एक दर्जन से अधिक घायलों को मंडलीय अस्पताल एवं बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य के लिए सेना के जवान व एनडीआरएफ की टीम लगी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुल हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की और घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच लाख जबकि घायलों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का निर्देश दिया है। वहीं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के कारणों की जांच करने एवं इस संबंध में एक विस्तृ़त रिपोर्ट देने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त आरपी सिंह बनाये गये हैं। समिति में जल निगम और सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने समिति से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com