बैंक नोटों की छपाई पांच गुना बढ़ी

0

(AU)

हालिया हुई नकदी की किल्लत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंक नोटों की छपाई को पांच गुना बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि नकदी के स्टॉक को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है|सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक महीने में 70,000-80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नकद भंडार बनाने के लिए सभी चारों प्रिंटिंग केंद्र सप्ताह में सातों दिन काम रही हैं। अधिकारी ने कहा, इससे पहले एक महीने में 10,000-15,000 करोड़ रुपये के नोट छापे जा रहे थे।”

अधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल से नोटों की छपाई हर दिन 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,500 करोड़ रुपये हो गई है।
एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा, “हालिया नकद संकट के मद्देनजर यह पूरी तरह से आरबीआई का फैसला है। उसने जरूर कुछ मूल्यांकन किया होगा। जब तक आरबीआई को तसल्ली नहीं हो जाती तब तक प्रिंटिंग जारी रहेगी।” सूत्र ने बताया कि नकदी संकट की स्थिति के दौरान नकद भंडार कम हो गया है। मौजूद समय में आरबीआई के पास 1.75 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी है।
छापे जा रहे नोटों में से ज्यादातर 500 रुपये के नोट हैं। इससे पहले मुख्य रूप से 10 रुपये, 100 रुपये और 200 रुपये के छोटे मूल्य के नोट छापे जा रहे थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com