(DJ)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बीते 20 दिन से लगा ब्रेक आज हट गया। क्रूड ऑयल में आ रहे उबाल के कारण बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने और कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 20 दिन तक अपरिवर्तित रखा। जानकारी के लिए आपके बता दें कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है। इससे पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां ईंधन की कीमतों की महीने में दो बार समीक्षा किया करती थीं।
आज प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम: राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 74.80 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.65 रुपए प्रति लीटर है। अगर बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो करीब 20 दिन पेट्रोल की कीमतें देशभर में अपरिवर्तित रही हैं। 24 अप्रैल 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर थे। ये दाम 13 मई 2018 तक बरकरार रहे। पेट्रोल की कीमतों में 21वें दिन यानी तीन हफ्ते बाद परिवर्तन हुआ है।