(AU)
कर्नाटक में 2600 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदाता सुबह से ही अपने- अपने घरों से निकल चुके हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। कर्नाटक से आ रही खबरों के बीच जगह-जगह बूथों पर मतदाता लंबी कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को राज्य की 224 में से 222 सीटों पर मतदान जारी हैं। राज्य के 4.97 करोड़ मतदाता 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबाने के लिए कतार में लगे हुए हैं।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है, अगर मतदाताओं ने 33 साल से चली आ रही सत्तारूढ़ दल को हटाने की परंपरा तोड़ी तो कर्नाटक में कांग्रेस सरकार वापसी करेगी। गौरतलब है कि 1985 में रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व में जनता दल ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। इसके बाद कोई भी पार्टी ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुई।