(DJ)
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में 200 करोड़ रुपए का कर्ज का खुलासा किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ दिवाला कानून के तहत समाधान कार्यवाही शुरू की है। यह जानकारी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीनबंधु महापात्रा ने बताया, “हमने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में कुछ खुलासा किया है। हम समाधान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। यह (खुलासा) करीब 200 करोड़ रुपए का है। हम विदेशों में भी ऋण समाधान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। चलिए बेहतर की उम्मीद करते हैं।”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जाने माने कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी (गीतांजलि जेम्स) ने पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी कर गारंटी पत्रों (एलओयू) के जरिए 13,000 करोड़ रुपए का घोटला किया। यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है। केंद्र सरकार ने पीएनबी के हितधारकों की रक्षा के लिए अमेरिका में मोदी फर्मों की दिवालियापन कार्यवाही में भी हस्तक्षेप किया है।