सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या

0

(AU)

सेना की लगातार कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब जम्मू-कश्मीर की आम जनता को अपना निशाना बना रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने सोमवार को बारामुला (जम्मू कश्मीर) के ओल्ड टाउन क्षेत्र में तीन स्थानीय युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ दिया है। मारे गए तीनों युवक आपस में दोस्त थे। इनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद शेख और मोहम्मद असगर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों इकबाल मार्केट बारामुला के दुकान के बाहर बैठे हुए थे। अचानक वहां तीन आतंकी आ गए। आतंकियों ने इन्हें बचाव का कोई मौका नहीं दिया और अंधांधुंध गोलियां बरसाईं। तीनों दोस्त मौके पर ही मारे गए। इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले।

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों ने तीनों युवकों के शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। एसएसपी बारामुल इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि यह वारदात रात नौ बजे की है। हमले में लश्कर के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी शामिल है। उनकी निशानदेही कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com