मजदूरों के बच्चों को अपने खर्च से डाक्टर-इंजीनियर बनाएगी यूपी सरकारः योगी

0

(DJ)

विरोधियों के प्रति आक्रामक अंदाज रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलग मूड में दिखे और कहा कि मजदूरों के बच्चों की इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा अब सरकार उठाएगी। सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्वयं गरीबों की पीड़ा को नजदीक से महसूस किया है। ऐसे में गरीबों की सहायता के लिए तमाम योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इन्हीं में एक योजना सामूहिक विवाह भी है जो गरीबों को शादी के बोझ से मुक्त करती है।

मीरजापुर में सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने 501 जोड़े वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के बाद उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज की रूढिय़ोंं को तोडऩे में सहायक साबित होंगी। सीएम ने याद दिलाया कि दहेज के कारण कई युवतियां दम तोड़ देती हैं। समाज का एक तबका शादी-ब्याह के आयोजन में लाखों रुपये खर्च कर देता है तो दूसरे तबके के पास बेटी की शादी के लिए एक कौड़ी तक नहीं होती है। अपेक्षित दहेज नहीं दे पाने के कारण वर पक्ष शादी से इन्कार कर देता है। दहेज समाज के लिए अभिशाप है। समारोह को स्थानीय सांसद व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी संबोधित किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com