(AU)
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों ने करीब तीन आतंकियों को घेर रखा है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी मिली है कि सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सीआरपीएफ की 180 बटालियन एसओजी और जम्मू पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया है। पाक ने सोमवार को तीसरे दिन भी जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। गोलाबारी से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।