उत्तर प्रदेश में 26 ASP के तबादले

0

(Hindustan)

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 26 सहायक पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात एएसपी आरएस गौतम को यूपी 100 सेवा लखनऊ में स्थानान्तरित किया गया है। तबादलों की इस जद में शामिल आरएस गौतम के अलावा प्रमोद कुमार तिवार को एएसपी ग्रामीण बुलंदशहर से एएसपी प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद, राम बदन सिंह को एएसपी डीजीपी मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण इटावा, अजय कुमार को एएसपी बागपत से एएसपी एसआईटी लखनऊ, जय प्रकाश सिंह को एएसपी ग्रामीण कानपुर नगर से एएसपी एटीएस लखनऊ, प्रद्युम्न सिंह को एएसपी डीजीपी मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण कानपुर नगर, अरविंद मिश्र को एएसपी सिद्धार्थनगर से उप सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर, मनोज कुमार पांडेय को उप सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर से एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा, दुर्गेश कुमार को स्टाफ अफसर एडीजी जोन लखनऊ से एएसपी डीजीपी मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है।

इनके अलावा चिरंजीव मुखर्जी को एएसपी डीजीपी मुख्यालय से स्टाफ अफसर एडीजी जोन लखनऊ, बृजेश कुमार मिश्र को एएसपी अपराध इलाहाबाद से एएसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर, मनोज कुमार अवस्थी को एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय से एएसपी अपराध इलाहाबाद, कमल किशोर को एएसपी नगर बदायूं से उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर,जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी ग्रामीण इटावा से एएसपी नगर बदायूं, मुन्नालाल को उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर को एएसपी सिद्धार्थनगर, मार्तण्ड प्रताप सिंह को एएसपी दक्षिणी सीतापुर से एएसपी मध्यांचल विद्युत लखनऊ, नरेन्द्र कुमार सिंह को एएसपी बस्ती से एएसपी हाईकोर्ट सुरक्षा इलाहाबाद,त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को एएसपी प्रोटोकाल आगरा से एएसपी सुरक्षा फैजाबाद, पंकज को एएसपी हाईकोर्ट सुरक्षा इलाहाबाद से एएसपी बस्ती,सुनीता सिंह को एएसपी मध्यांचल विद्युत लखनऊ से एएसपी यातायात आगरा और तेज स्वरूप सिंह एएसपी यातायात आगरा से एएसपी प्रोटोकाल आगरा बनाया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com