‘सपा के गढ़’ में गरजे डिप्टी सीएम

0

(AU)

समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में रविवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर कटाक्ष किए। इस दौरान उन्होने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर भी दावे किए। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा 2014 से बड़ी जीत हासिल करेगी। चुनाव बाद हम 73 प्लस (73 लोकसभा सीटों से अधिक) में रहेंगे। सपा-बसपा गठबंधन फेल है और फेल ही रहेगा। नगर भ्रमण के तहत विकास भवन पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सिर्फ 5 जिलों का नहीं बल्कि सभी 75 जिलों का विकास हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा सत्ता में आई है। लिहाजा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारी की जगह कुर्सी पर नहीं जेल में होगी। कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार प्राथमिकता से जुटी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की न तो कोई जाति होती है और न कोई दल।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com