CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव से केंद्र सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास: गृहमंत्री

0

(DJ)

सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव व जस्‍टिस लोया मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और इसे केंद्र सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में गृहमंत्री ने 120 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसी सभा में गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार की छवि को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्‍होंने जस्‍टिस बी एच लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्‍लेख भी किया। उन्‍होंने कहा ,‘आपने कोर्ट के फैसले को देखा, जब मैं कहता हूं कि हमारी सरकार देश का विकास करना चाहती है, तो इसका मतलब है कि यह हम अकेले अपने दम पर नहीं बल्कि सभी सियासी दलों को साथ लेकर करना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम भारत को सेहतमंद, स्वच्छ और विकसित तथा एक शक्तिशाली देश बनाना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे। इसके लिए हमें आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है। लेकिन लोग निरर्थक बातें करके हमारी सरकार की छवि खराब करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com