IDBI बैंक पर RBI ने लगाया 3 करोड़ का जुर्माना

0

(DJ)

रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने के बाद आईडीबीआई (IDBI) बैंक के शेयर्स गुरुवार को 3 फीसद तक लुढ़क गए। केंद्रीय बैंक ने बैंक पर जुर्माना आईआरएसी नियमों का पालन न करने के एवज में लगाया है। आरबीआई ने 10 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए पत्र में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

आज आईडीबीआई बैंक शेयर्स का हाल: आज दिन के कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर्स में 2.83 फीसद यानी 3 फीसद तक की गिरावट देखी गई है। वहीं दोपहर के 1 बजे बैंक शेयर्स 1.80 फीसद की गिरावट के साथ 70.80 रुपए पर कारोबार करते देखे गए। बैंक का दिन का उच्चतम स्तर 71.10 और निचला स्तर 69.80 का रहा है। वहीं बैंक शेयर्स का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 89.80 और निम्नतम स्तर 50.25 का रहा है।

आईडीबीआई बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने उस पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना इनकम रेकग्निशन एंड असेट क्लासिफिकेशन (आईआरएसी) नियमों का पालन नहीं करने के लिए लगाया है। आईडीबीआई बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नियामकीय फाइलिंग में बताया, “रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इनकम रेकॉग्निशन एंड असेट क्लासिफिकेशन नियमों को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर बैंक पर 30 मिलियन (3 करोड़) रुपए का जुर्माना लगाया है।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com