(DJ)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डिफेन्स एक्सपो का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इसके बाद तीनों भारतीय सेनाओं ने लाइव प्रदर्शन करके रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देश की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न करने पर प्रतिबद्धता जताते हुए देश में दो औद्योगिक कारीडोर बनाने का ऐलान किया जिसमें एक तमिलनाडु में होगा और दूसरा उत्तर प्रदेश में। चेन्नई में चल रहे 10 वें डिफेन्स एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन करने आये पीएम मोदी ने तमिल भाषा में अभिवादन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की धरती से एपीजे अब्दुल कलाम ने जो सपना देखा था, उसे हमारी सरकार पूरा करेगी। उन्होंने महान चोलों की धरती पर आने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी सरकार देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।