मोदी के मंत्र : किसानों को जागरूक करें, दलित बस्तियों में जाएं विधायक

0

(Hindustan)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधायक से कॉन-कॉल में उन्हें जनसेवा के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि किसानों को आय दूनी करने के लिए जरूरी जानकारियां दें। उन्हें जागरूक करें। दलित बस्तियों में प्रवास करें। उनकी समस्याएं हल कराएं। क्षेत्र में पदयात्रा निकाल कर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। मोदी कॉन-कॉल में विधायकों-सांसदों से बात कर रहे थे, जिसमें सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से भाजपा विधायक डॉ. सतीश द्विवेदी को उनसे बात करने का मौका मिला।

विधायक सतीश द्विवेदी से मोदी ने कहा कि जिन गांवों में दलितों की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा हो, उन गांवों में रात्रि प्रवास करें। लोगों की समस्याएं सुन कर उनका निस्तारण कराएं। सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए काम करें।

सड़क-नाली ही न बनवाएं, जागरूक भी करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में सिर्फ सड़क, नाली ही न बनवाएं, गांव के झगडे़ ही न निपटाएं बल्कि किसानों को जागरूक भी करें, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। विधायक द्विवेदी ने प्रधानमंत्री से किसानों की आाय दुगुनी करने संबंधी कार्यक्रम को लेकर गांवों में जाने पर परामर्श मांगा था। इस पर मोदी ने कहा कि किसान जरूरत से ज्यादा कीटनाशक व खाद इस्तेमाल करते हैं। उचित मात्रा में इनका प्रयोग उनकी लागत कम करेगा। आय बढ़ेगी। किसानों को पशुपालन, मछलीपालन के लिए भी जागरूक करें। किसानों को फसल उत्पादन में लागत कम करने के उपायों के बारे में जानकारी देनी होगी।

ई-मार्केटिंग पर दिया जोर
मोदी ने विधायक से बातचीत के दौरान किसानों को जागरूक करने के साथ ही किसानों का शोषण व उत्पीड़न रोकने के लिए उन्हें ई-मार्केटिंग के लिए प्रेरित करने को कहा। विधायकों से कहा कि वह स्वयं किसानों को ई-मार्केटिंग की जानकारी देकर इसका प्रशिक्षण दिलाएं जिससे किसान बिना लाग लपेट व अपनी तय शर्तों के अनुसार अपनी उपज की बिक्री कर सकें। इससे उनकी आय बढ़ेगी। इसके लिए किसानों को ई-मार्केटिंग पर जोर देना होगा। बैठकों में प्रशिक्षणों के माध्यम से इसके बारे में जानकारी देनी होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com