(Hindustan)
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की तेरह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार नौ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 16 अप्रैल नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख है। 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच मतदान होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
बताते चलें कि विधान परिषद की यह तेरह सीटें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए अम्बिका चौधरी, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम, सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अलावा उमर अली खान, मधु गुप्ता, प्रदेश सरकार के मंत्री डा.महेन्द्र कुमार सिंह,चौधरी मुश्ताक, राम सकल गुर्जर, डा.विजय यादव, डा.विजय प्रताप और सुनील कुमार के पांच मई को खत्म हो रहे कार्यकाल के चलते रिक्त हो रही हैं।