(AU)
कांकाणी काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बृहस्पतिवार को जोधपुर की एक अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी एक लोकप्रिय अभिनेता है, जिसे लोग फॉलो करते हैं। लेकिन उसने अपने मजे के लिए शिकार किया। ऐसे में वह सजा में रियायत का हकदार नहीं है। कोर्ट ने कैद के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सेशन कोर्ट में जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। अदालत से जेल पहुंचे सलमान खान को रात में खाने के लिए दाल रोटी दी गई लेकिन उन्होंने नहीं खाया।