(DJ)
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। दस सीटों पर प्रदेश से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के आठ का राज्यसभा जाना तय है जबकि समाजवादी पार्टी की जया बच्चन को भी सुरक्षित माना जा रहा है। खतरे में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर हैं। अब सियासी दलों की निगाहें शाम पांच बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं।
राज्यसभा की दस सीटों पर आज मतदान में 400 विधायकों ने वोट डाला। प्रदेश में 430 विधानसभा सीट हैं। एक सीट भाजपा विधायक के निधन से रिक्त है जबकि दो विधायक जेल में रहने के कारण मतदान से वंचित रहे। भाजपा ने नौवीं सीट के लिए उम्मीदवार उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है। इन चुनावों में एसपी विधायक हरिओम यादव और बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण अपना वोट नहीं डाल सके। वहीं बिजनौर के विधायक लोकेंद्र चौहान का निधन होने के कारण उनका वोट भी नहीं पड़ सका।