(AU)
चारा घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव और अन्य दोषियों के खिलाफ चौथे मामले में रांची कोर्ट ने फैसला सुनाया। लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित कई आरोपी बरी किए गए हैं। लालू प्रसाद यादव की सजा पर कोर्ट में 21, 22 और 23 मार्च को बहस होगी। सीबीआई के वकील ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए बताया कि 12 लोगों को रिहा किया गया है, जबकि लालू समेत 19 आरोपियों को दोषी पाया गया है। सीबीआई के वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामले में 12 लोगों को रिहा किया गया है, जबकि लालू समेत 19 आरोपियों को दोषी पाया गया है।