(Hindustan)
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बड़े स्टेशनों के साथ ग्रामीण इलाकों में बने स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। ताकि वहां रहने वाले भी इन सेवाओं का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि रेलवे सिर्फ यात्री सुविधाओं में ही बढ़ोतरी नहीं कर रहा बल्कि वह जल्द ही आरपीएफ में 9000 विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। साथ ही 90 हजार रेल कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को बहुत ही पारदर्शी बनाया है। चाहकर भी कोई इसमें भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है। इसके अलावा सभी रेलवे स्टेशनों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा।
रेलमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब रेल व्यवस्था में इतने बड़े बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के साथ भेदभाव किया। इससे पहले सरकार ने यूपी को रेल बजट में 5650 करोड़ रुपये दिए थे जबकि हमारी सरकार ने यूपी में रेल विकास के लिए 7865 करोड़ रुपये दिए। हर साल यह बजट बढ़ता ही रहा है। लखनऊ की धरती से अटल बिहारी वाजपेयी, राजनाथ सिंह समेत कई नेता निकले हैं। इसलिए लखनऊ का हक बनता है कि भारत सरकार और देशवासी लखनऊ के विकास का संकल्प लें।