(Hindustan)
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार सीमा पार पर सीजफायर का उल्लंघन और गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि इस गोलीबारी में 5 आम नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए पांच में से 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।