(DJ)
राज्यसभा सीट न मिलने के कारण सपा से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने आते ही मंच से पार्टी को असहज कर दिया। राज्यसभा की रेस में जया बच्चन से परास्त हुए अग्रवाल ने भाजपा की मंच से उनकी तुलना ‘नाचने गाने वाली’ से कर दिया जिससे मंच पर बैठे भाजपा के दूसरे नेता असहज दिखे।
हालांकि तत्काल भाजपा प्रवक्ता की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि भाजपा सभी क्षेत्रों से आने वालों का स्वागत करती है। भाजपा में शामिल होने की अग्रवाल की जो भी रणनीति हो, उन्हें पहले ही दिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जुबान पर लगाम लगानी होगी। खासतौर पर तब जबकि वह अक्सर कुछ न कुछ विवादित बयान देते रहे हैं। कुछ ही देर में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में ट्वीट कर कहा- ‘श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।’