मोदी सरकार में TDP के दोनों मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

0

(Hindustan)

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को मनाने की सभी कोशिशें नाकाम हो गईं। गुरुवार शाम मोदी सरकार में टीडीपी के दोनों मंत्रियों- नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाईएस चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि टीडीपी ने यह भी कहा है कि वह एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी लेकिन कोई मंत्री पद नहीं लेगी।

इससे पहले पीएम मोदी ने खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की। कयास लगाए जा रहे थे कि सुलह हो सकती है। लेकिन करीब एक घंटे बाद अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी नई दिल्ली स्थित पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

केंद्र सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने कहा कि हमारी मांगों को अब तक तवज्जो नहीं दी गई। अब काफी लंबा वक्त निकल चुका है। हम NDA का हिस्सा बने रहेंगे, लेकिन कोई मंत्री पद नहीं लेंगे। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com