भारतीय अर्थव्यवस्था बदलाव की ओर अग्रसर

0

(DJ)

भारत, दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए उभरते बाजारों में से एक है। मौजूदा सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, कुशलता को सुधारने, भ्रष्टाचार को कम करने और नए निवेश को आकर्षित करने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं। यूरोप के इन्वेस्टमेंट बैंक बार्कलेस की ओर जारी एक रिपोर्ट 10 pillars of change in India (भारत में बदलाव के 10 स्तंम्भ) में सरकार की ओर से क्रियांवित किए गए कुछ उपाय और पहलों के बारे में बताया गया है।

हाल के वर्षों में सरकार की ओर से भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। मसलन, नकली नोट और कालेधन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार ने 500 और 1000 के नोट को बैन कर दिया। वहीं दूसरी ओर करीब 140 देशों के साथ संधियां की, जिनका उद्देश्य विदेश में भारतीय खाताधारकों की जानकारी साझा करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके अलावा सरकार ने 2015 में अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक बिल पेश किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com