सीएम योगी की अगुवाई में निकलेगी परपरागत न‍रसिंह शोभायात्रा

0

(AU)

गोरखपुर में होली के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में निकलने वाली परम्परागत भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा इस बार भी पुराने तौर-तरीके से ही निकलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहमति दिए जाने के बाद मंगलवार को देर शाम आयोजन समिति ने यात्रा का कार्यक्रम जारी किया।

यात्रा में इस बार सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन करने वाली श्रीहोलिकोत्सव समिति गीता नगर के मीडिया प्रभारी मनोज जालान ने बताया कि आरएसएस और समिति के तत्वावधान में यह यात्रा हर वर्ष निकलती है। इस बार भी होली के दिन दो मार्च को अबीर-गुलाल और रंगों के बीच शोभा यात्रा की शुरुआत सुबह 8:30 बजे घंटाघर से होगी। शोभा यात्रा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद गीत और प्रार्थना होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान नरसिंह की महाआरती करेंगे।

वह शोभायात्रा रथ पर सवार होंगे। रंग गुलाल खेलते हुए शोभा यात्रा का प्रस्थान होगा। यह शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com