कोचीन शिपयॉर्ड पर ONGC शिप में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत

0

(Hindustan)

केरल के कोचीन शिपयार्ड में मरम्मत के दौरान एक पोत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी। सीएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि सीएसएल परिसर में एक पोत की मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था, तभी उसमें ब्लास्ट हुआ। पोत में फंसे 11 लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

पोत में फंसे दो और लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जहाज ओएनजीसी का ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ है। राहत और बचाव के लिए फायरब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद नौसेना के फायर टेंडर्स की मदद से आगू पर काबू पा लिया गया। अभी तक इस हादसे का सही कारण नहीं पता चल पाया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई। जिस कंटेनर में प्लास्ट हुआ है वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप था। यहां उसकी मरम्मत चल रही थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com