(Hindustan)
सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह से ही हल्की बारिश जारी है। इससे नगर में जन जीवन प्रभावित हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से यह हालत बने हैं। बारिश के चलते नगर का अधिकतम तापमान लगभग 8 डिग्री पहुंच गया है।
रुक-रुककर हो रही बारिश से बर्फवारी के आसार बन रहे हैं। ऊंची चोटियों में बर्फ गिरने की संभावना बढ़ गई है। सूखे की मार झेल रही खेती के लिए बारिश को सुखद बताया जा रहा है। हालांकि इस के लिए तेज बारिश की जरूरत होगी।