(DJ)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने हूबहू आरबीआई की वेबसाइट की तरह ही एक और वेबसाइट बना ली है। आरबीआई ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि फर्जी वेबसाइट www.indiareserveban.org के नाम से बनाई गई है। अगर कोई ग्राहक गलती से इसे खोल लेता है या उसे अपना अकाउंट अपडेट करने का संदेश आता है तो उस पर क्लिक ना करें।
इसमें यह भी कहा गया है कि इस फर्जी वेबसाइट का निर्माण ग्राहकों की पर्सनल और बैंक से जुड़ी गुप्त जानकारियां प्राप्त करने के लिए किया गया है। वेबसाइट खोलने पर उसमें ऑनलाइन अकाउंट धारकों के लिए बैंक वेरिफिकेशन लिखा आता है। इसके अलावा फर्जी वेबसाइट पर बाएं हाथ पर लॉगीन डिटेल्स पूछी जा रही हैं जबकि रिजर्व बैंक की आधिकारिक साइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी जाती।