(DJ)
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत देखने को मिली है। जनवरी, 2018 में रिटेल महंगाई दर यानि कि सीपीआई घटकर 5.07 फीसद के स्तर पर रही है। वहीं, दिसंबर महीने में यह 5.21 फीसद के स्तर पर रही थी। लेकिन यह भारतीय रिजर्व बैंक के चार फीसद के अनुमान से ज्यादा रही है।
फूड, रूरल और अर्बन इन्फ्लेशन में नरमी देखने को मिली है। जनवरी महीने में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर घटी है। महीने दर महीने के आधार पर बात की जाए तो जनवरी में खाद्य महंगाई दर 4.96 फीसद से घटकर 4.70 फीसद के स्तर पर रही है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर जनवरी में फ्यूल और बिजली की महंगाई दर 7.9 फीसद से कम होकर 7.7 फीसद के स्तर पर रही है।
साथ ही इसके महीने दर महीने आधार पर जनवरी में अनाज की महंगाई दर 2.57 फीसद से घटकर 2.33 फीसद रही है। इसी तरह जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 29.13 फीसद से गिरकर 26.97 फीसद पर के स्तर पर देखने को मिली है। जबकि महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर की बात की जाए तो यह 4.8 फीसद से बढ़कर 4.9 फीसद पर रही है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कोर महंगाई दर 5.1 फीसद पर बरकरार रही है।