(Hindustan)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साक्षी बनेंगे। यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, अबू धाबी में प्रथम हिंदू मंदिर 55 हजार वर्गमीटर भूमि पर बनेगा। आज (रविवार) होने वाला इसका शिलान्यास ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साक्षी बनेंगे।
सूरी ने कहा, आप एक महत्वपूर्ण समारोह देखेंगे जिसका दुबई ओपेरा हाउस से प्रसारित होगा। यह परंपरा का प्रौद्योगिकी से मिलना है। मोदी दुबई ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के साथ एक बैठक करेंगे। इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं। यह साल 2020 में पूरा होगा। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह प्रथम हिंदू मंदिर होगा।