यूपी इंवेस्टर्स समिटः सीतापुर के सात उद्यमी 610 करोड़ रुपये के निवेश को तैयार

0

(DJ)

कारोबार के क्षेत्र में जिले के लिए ये बड़ी खबर है। यूपी इंवेस्टर्स समिट-2018 में जिले के 31 उद्यमियों ने निवेश के लिए पंजीकरण कराया है, इसमें सात उद्यमियों ने उद्योग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार देने व कृषि को बढ़ावा देने को 610 करोड़ रुपये निवेश को एमओयू (अनुबंध पत्र) साइन किए हैं। ये सब राज्य सरकार की पहल पर संभव हो रहा है। उम्मीद है कि अभी जिले में निवेशकों और एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों की संख्या और बढ़ेगी। निवेशकों का कार्यक्रम

18 फरवरी से राजधानी में शरू होगा निवेश मेला।
20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर निवेशकों का होगा डिनर।
21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन।
22 फरवरी को राज्यपाल राम नाईक करेंगे समापन।

दरअसल, राज्य सरकार की प्रदेश को गुजरात मॉडल पर इनवेस्टमेंट हब बनाने की मुहिम में जिले के कारोबारी भी जुड़ रहे हैं। इन सभी निवेशकों के लिए 21 से 22 फरवरी तक राजधानी में यूपी इनवेस्टर्स समिट-2018 के तहत निवेश मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें निवेशक, बाहरी राज्यों और विदेशी उद्यमियों को शामिल कर यूपी में नए-नए उद्योगों को स्थापित कर रोजगार सृजन पर व्यापक चर्चा होगी। निवेशकों को राज्य और केंद्र सरकारें क्या-क्या सुविधाएं देंगी और उद्यमियों को अच्छे करोबार के लिए क्या जरूरतें हैं, आदि विषयों पर निवेश मेले में चर्चा होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com