(DJ)
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट को 6 फीसद पर बरकरार रखा गया है। साथ ही आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने की आशंका जताते हुए इसके बढ़ने की 6 वजहें बताई हैं। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के 6 में से 5 सदस्यों ने ब्याज दरों को यथास्थिति रखने के पक्ष में वोट दिया। आपको बता दें नीतिगत दर वह दर होती है जिसपर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। इसी दर के घटने या बढ़ने पर आम जनता को मिलने वाले कर्ज की दर तय होती है।
मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है और महंगाई के लक्ष्य को 4 फीसद के पास रखने की बात को दोहराया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि सस्ते कर्ज की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को फिलहाल इंतजार करना होगा। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जमा पर ब्याज दरें बढ़ाने को भी ब्याज दरों में फिलहाल कोई कटौती न होने का संकेत माना जा रहा था।