अयोध्या मामले में 8 फरवरी से होगी सुनवाई

0

(DJ)

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मालिकाना हक का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए तैयार है। कोर्ट के निर्देश के मुताबिक पक्षकारों के बीच दस्तावेजों का लेन देन पूरा हो चुका है। मामला आठ फरवरी को सुनवाई के लिए लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई 5 दिसंबर को पक्षकारों को मामले में दस्तावेजों के आदान प्रदान के लिए वक्त देते हुए कहा था कि वे अगली सुनवाई आठ फरवरी को बहस के लिए तैयार होकर आयें। कोर्ट ने कहा था कि उस दिन इस आधार पर सुनवाई स्थगित नहीं की जाएगी। कोर्ट ने सभी वकीलों से कहा था कि वे आपस में बैठ कर दस्तावेजों का आदान प्रदान कर लें और पक्षकार दस्तावेजों के बारे में एक कामन मैमोरेन्डम दाखिल करेंगे। रजिस्ट्री को निर्देश दिया था कि अगर उसे किसी कारणवश केस सुनवाई के लिए तैयार न लगे तो वह मामले को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष (एडमिनिस्ट्रेटिव साइड में) पेश करेगी ताकि मुख्य न्यायाधीश रिकार्ड पूरा होने के लिए तिथि तय करें।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com