(AU)
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाए जाने की अटकलों को विराम देने के बाद मंगलवार को इसके दाम चार साल उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि चार राज्यों द्वारा वैट की दरों में कटौती करने का ऐलान किया गया है, लेकिन इसका फायदा पूरे देश में नहीं मिल रहा है।
मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल
देश के चार महानगरों की बात करें तो इस वक्त सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में है। यहां पर पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 81.24 रुपये प्रति लीटर रही, वहीं डीजल का दाम 68.39 रुपये प्रति लीटर रहा।
दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 73.38, 76.07 और 76.12 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में यह 64.22, 66.89 व 67.73 रुपये प्रति लीटर हैं।