Union Budget 2018: 70 लाख नई नौकरियों का होगा सृजन

0

(Hindustan)

वित्त मंत्री अरुण जेटली आज आम बजट पेश कर रहे हैं। शिक्षा जगत के लिए भी वित्त मंत्री ने पिटारा खोल दिया है। उन्होंने बजट स्पीच में कहा कि शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के लिए काम किया जाएगा। इसके अलावा नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई के लिए एक नीति बनाई जाएगी।

यहां जानें शिक्षा जगत के लिए क्या-क्या है खास:

1.नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई के लिए एक नीति बनाई जाएगी।

2.आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे।

3.अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री जेटली ने कहा, वड़ोदरा में विशिष्ट रेलवे यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना।

4.अरुण जेटली बोले- 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने का लक्ष्य

5.अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री जेटली ने कहा, आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे, सर्वोदय के तर्ज पर होंगे ये स्कूल

6.अपने बजट भाषण में बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, हर साल 1 हजार बी.टेक स्टूडेंट्स को मिलेगी छात्रवृत्ति।

7.अपने बजट भाषण में बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, शिक्षकों के लिए एकीकृत बी.एड कोर्स की होगी शुरुआत।

8. अपने बजट भाषण में बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली, 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

9.वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, 70 लाख नई नौकरियों का होगा सृजन

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com