(DJ)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा मिशन 2019 का आगाज हरियाणा से करेगी। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद 2013 में जिस तरह नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से चुनाव अभियान की शुरुआत की थी, ठीक उसी तरह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा से मिशन 2019 का बिगुल फूंकेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को बांगर-जाट बैल्ट जींद में राज्यस्तरीय रैली करने के बाद देश के चुनावी दौरे पर निकलेंगे। भाजपा सरकार और संगठन शाह की जींद रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों संग मोटरसाइकिल के जरिए रैली स्थल तक पहुंचेंगे। शाह की बाइक रैली कहां से शुरू होगी, यह सुरक्षा एजेंसियां तय करेंगी।