(DB)
यूपी सरकार कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिवारवालों को 20 लाख रुपए की मदद देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात इसका एलान किया। विक्टिम के परिवार को यह रकम सोमवार को दी जाएगी। उधर, शहर में हिंसा के चौथे दिन हालात सामान्य होने लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 लोगों को अरेस्ट किया है और 60 से 70 लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।