(AU)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) बटालियन तैनात करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में एनडीआरएफ की एक बटालियन तैनात होने से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग के साथ सीमांत क्षेत्रों में तैनात होने वाली एसपीओ का मानदेय तीन हजार से बढ़ाने के लिए भी मदद मांगी।